भीलवाड़ा । जिला यूनेस्को एसोसिएशन द्वारा भारत के राष्ट्रीय पर्व दीपावली के अवसर पर स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली के सानिध्य में यूनेस्को क्लब के सदस्यों ने झुग्गी झोपड़ियों के गरीब महिलाओं व बच्चों के साथ दीपावली मनाई।
यूनेस्को टीम जैसे ही बस्ती में पहुंची बच्चों के बीच खुशियों की लहर दौड़ गई। इन बच्चों के प्रत्येक परिवार को एक पैकेट मिठाई, पटाखे व कपड़े के बैग के साथ ही अन्य सामग्री दी। इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।
यूनेस्को सदस्यों ने शहर के तेजसिंह सर्कल के पास कच्ची बस्ती, कुवाड़ा व ईरास स्थित देव छाया विहार सहित कई गरीब बस्तियों में बच्चों संग दीपावली मनाई।
इस अवसर पर जिला यूनेस्को एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष चेतन मानसिंहका, कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश जैन, सचिव जगदीश चन्द्र मून्दड़ा, कमलेश जाजू, श्रीमती मधु लोढा, विशाल विजयवर्गीय, हरनारायण माली, संजय शर्मा, साकित गगरानी, आशीष प्रजापत, रामचन्द्र मून्दड़ा सहित कई सदस्य उपस्थित थे।