भीलवाड़ा (हलचल)।
भीलवाड़ा पुर कस्बे से आगे उदयपुर रोड स्थित समर्पण प्रोसेस हाउस द्वारा बीती रात छोड़ा गया रासायनिक युक्त पानी किसानों के खेतों में पहुंच गया, जिससे खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गईं। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और किसानों ने प्रदूषण नियंत्रण मंडल से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार देर रात हुई बरसात के दौरान समर्पण प्रोसेस द्वारा फैक्ट्री का कोयल और रासायन मिश्रित अपशिष्ट पानी नाले में छोड़ दिया गया। यह दूषित पानी ओवरफ्लो होकर आसपास के खेतों में जा घुसा। इससे खेतों में बोई गई रजका, चना और सरसों जैसी फसलें नष्ट हो गईं।
किसानों गोपाल जाट, कैलाश जाट और हीरा जाट ने प्रदूषण नियंत्रण मंडल, भीलवाड़ा को लिखे गए पत्र में बताया कि इस घटना से उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि रासायनिक पानी के कारण खेतों की मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी प्रभावित हो गई है, जिससे आगे की फसलें भी खराब होने की आशंका है।
किसानों ने जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन भेजकर मामले की जांच करवाने और मुआवजा दिलवाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करने को विवश होंगे।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि यह पहली बार नहीं है जब प्रोसेस हाउस से रासायनिक पानी छोड़ा गया हो। इससे पहले भी कई बार स्थानीय लोग इस समस्या को लेकर शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
