हरिपुरा चौराहे पर बने ब्रिज के दोनों ओर गड्ढों से राहगीर परेशान, हर दिन हो रहे हादसे

Update: 2025-10-30 14:46 GMT

 भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा )। मांडल से आसींद मार्ग पर बने राष्ट्रीय राजमार्ग 158 के हरिपुरा चौराहे पर स्थित ब्रिज के दोनों ओर सड़क की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। एक से तीन फीट तक गहरे गड्ढों के कारण वाहनों को निकलने में भारी दिक्कतें आ रही हैं। बरसात के मौसम में हालात और बिगड़ गए हैं, जिससे आए दिन वाहन चालक और यात्री घायल हो रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि ब्रिज से गुजरते समय दुपहिया और चौपहिया वाहन फिसलकर गिर जाते हैं। हरिपुरा निवासी नारायणलाल कुमावत ने बताया कि रोजाना कम से कम पांच से दस लोग यहां चोटिल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस ब्रिज का निर्माण हुए अभी तीन साल भी पूरे नहीं हुए, फिर भी सड़क का हाल जानलेवा बन गया है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ब्रिज के दोनों ओर की सड़क को तुरंत दुरुस्त करवाया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके। उनका कहना है कि अगर जल्द सुधार कार्य नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे और इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

लोगों ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग का भी आरोप लगाया है और जांच की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग क्षेत्र के लिए मुख्य संपर्क सड़क है, लेकिन खराब हालत के कारण दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ रहा है।

Similar News