संगम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस ने मारी विजेता ट्रॉफी पर बाजी

Update: 2025-12-17 12:38 GMT

 भीलवाड़ा ,स्थानीय संगम विश्वविद्यालय के स्टूडेंट वेलफेयर, एसयू सोसाइटी द्वारा कला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत अमृत मंथन तथा कलाकृति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संगम विश्वविद्यालय के स्टूडेंट वेलफेयर डीन प्रो प्रीति मेहता ने बताया की अमृत मंत्र के अंतर्गत जेन ज़ी(GenZ) के लिए सोशल मीडिया एंटी सोशल बनती जा रही है(पक्ष और विपक्ष) विषय पर हिंदी तथा अंग्रेजी में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।कलाकृति कार्यक्रम में हैंडमेड, स्केच,ज्वैलरी प्रदर्शनी , बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट ,फेस पेंटिंग, ब्रशलेस पेंटिंग, लाइव ऑन स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विभिन्न स्कूलों के लगभग 350 से अधिक छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम की शुरुआत में स्टूडेंट सोसाइटी की डिप्टी डीन डा श्वेता बोहरा ने कला संवाद की रूपरेखा को बताया।प्रो प्रीति मेहता ने बाहर से आई सभी प्रतिभागी टीम का परिचय कराया तथा कहा कि कला संवाद छात्रों को ऐसा मंच प्रदान करता है जहाँ वे अपनी रचनात्मकता, आत्मविश्वास और संवाद कौशल को अभिव्यक्त करने का अवसर प्राप्त करते हैं।संगम यूनिवर्सिटी बोर्ड सदस्य पलक मोदानी ने सभी को जीतने की बधाई दी।कुलसचिव डा आलोक कुमार ने विश्वविद्यालय की गतिविधियों के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया। प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर मानस रंजन पाणिग्रही ने सभी आगंतुक प्रतिभागियों का स्वागत किया।कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने कहा कि जो आज प्रतिभागी आए है कुछ विजेता बनेंगे तथा बाकी विद्यार्थी यहा से कुछ न कुछ सीख के जाएंगे।कला संवाद छात्रों को ऐसा मंच प्रदान करता है जहाँ वे अपनी रचनात्मकता, आत्मविश्वास और संवाद कौशल को निखारने एवं अभिव्यक्त करने का अवसर प्राप्त करते हैं। ।परिणाम में कलाकृति में फेस पेंटिंग में प्रथम काशवी जैन, शोना कोठारी संगम स्कूल,द्वितीय महेंद्र कुमावत ,अरमान अली राजेंद्र मार्ग स्कूल,प्रदर्शनी हैंडमेड पेंटिंग में प्रथम निशंक मीणा,सिद्धार्थ टेलर राजेंद्र मार्ग,द्वितीय निकिता तेली,प्राची खटीक एस एम एम गर्ल्स स्कूल,हैंड मेड आइटम में दिशा शर्मा, मुनाल राठौड़,माही सोनी पी एम   स्कूलबापू नगर प्रथम,द्वितीय शुभलक्ष्मी मौर्य, अक्षिता,कोमल गुर्जर पी एम   स्कूल,बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में चंप्रीत सिंह,आतिफ हुसैन,आयुष्मान दीक्षित सेंट एंस्लम स्कूल प्रथम,प्रांजल अग्रवाल,प्रिंस सुवालका,निलेश अग्रसेन विद्या निकेतन द्वितीय, लाइव ऑन स्पॉट पेंटिंग में प्रथम दिव्या जैन संगम स्कूल,द्वितीय हर्षिता छिपा, वाद विवाद में प्रथम अनन्या राठौड़ माहेश्वरी पब्लिक स्कूल,द्वितीय आराध्य शुक्ला सोफिया स्कूल,तृतीय मुक्ता व्यास कुंभ स्कूल रहे। सभी कलाकृति के विजेताओं को प्रथम स्थान पर 2100 रुपए तथा द्वितीय स्थान पर 1100 रुपए का नगद पुरस्कार ,सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी दी गई ,अमृत मंथन कार्यक्रम के सभी विजेताओं में प्रथम को 5000 ,द्वितीय को 3000 ,तथा तृतीय स्थान को 2000 रुपए नकद,सर्टिफिकेट ट्रॉफी दी गई।कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के मार्केटिंग डिप्टी डायरेक्टर डा अमित जैन ने सभी छात्र छात्राओं को विश्वविद्यालय के कोर्स पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी।प्रतियोगिता के सफल आयोजन में स्टूडेंट वेलफेयर के विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम में सभी स्कूल से पधारे फैकल्टी कॉर्डिनेटर तथा सभी प्रतिभागी का सम्मान किया गया।संगम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस भीलवाड़ा को विजेता रनिंग ट्रॉफी दी गई।कार्यक्रम का सफल संचालन छात्र हर्ष सोमानी ,आयुषी जैन,अन्वेषा ने किया।

Similar News