आरके कॉलोनी होटल के बाहर अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली: सर्दी से मौत की आशंका,इलाके में हड़कंप

Update: 2025-12-12 05:11 GMT



भीलवाड़ा हलचल। शहर के आरके कॉलोनी क्षेत्र में 21 सेंचुरी होटल के पास शुक्रवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

जानकारी मिलते ही सुभाष नगर थाने से एएसआई रामप्रसाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि होटल सेंचुरी और शिव प्लाज़ा के निकट एक दुकान की चबूतरी पर यह व्यक्ति मृत अवस्था में मिला।

आसपास के लोगों से पूछताछ में सामने आया कि यह व्यक्ति लंबे समय से इसी क्षेत्र में रह रहा था और लोगों से मदद लेकर अपना गुजारा करता था। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

एएसआई रामप्रसाद ने कहा कि प्राथमिक तौर पर ऐसा प्रतीत होता है कि मौत सर्दी या किसी बीमारी के कारण हो सकती है, हालांकि वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाकर मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।


Similar News