भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद चंद्रशेखर आज़ाद शाखा की ओर से संस्कृति सप्ताह के पंचम दिवस पर संस्कार विषय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सोलंकी टोकीज रोड अहिंसा भवन के पास स्थित वंचित बस्ती में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में बस्तीवासियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक वंदे मातरम और राष्ट्रगान के साथ की गई। इसके बाद वर्तमान सामाजिक समस्याओं को लेकर आमजन के बीच एक टॉक शो आयोजित किया गया। चर्चा के दौरान शिक्षा, गरीबी और नशा मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक संवाद हुआ। बस्ती के महिला पुरुषों और युवाओं ने बढ़ चढ़कर अपने विचार रखे और समस्याओं के समाधान पर चर्चा की।
कार्यक्रम के अंत में मीनू सोमानी और जागृति चौधरी ने उपस्थित सभी लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। उन्होंने नशे से दूर रहकर स्वस्थ और संस्कारवान जीवन अपनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विजयलक्ष्मी समदानी, मीनाक्षी आचार्य, आशा काबरा सहित भारत विकास परिषद के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के माध्यम से बस्तीवासियों में संस्कार, राष्ट्रभक्ति और सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया गया।