बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में विहिप बजरंग दल का प्रदर्शन
भीलवाड़ा। विश्व हिंदू परिषद भीलवाड़ा महानगर द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बजरंगी चौराहा पर प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की हत्या की घटना के विरोध में आयोजित किया गया।
विहिप भीलवाड़ा महानगर मंत्री ओमप्रकाश लड्ढा ने बताया कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद एक हिंदू युवक को पेड़ से लटकाकर जिंदा मारने की घटना सामने आई है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक व्यक्ति की हत्या नहीं, बल्कि मानवता, धार्मिक स्वतंत्रता और सभ्यता पर सीधा हमला है। इस अमानवीय घटना के विरोध में विहिप और बजरंग दल द्वारा आतंकवाद का पुतला दहन किया गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में इस्लामी जिहादी गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं और इनके निशाने पर हिंदुओं के मंदिर, व्यावसायिक केंद्र, महिलाएं, संपत्ति, सरकारी कर्मचारी और पत्रकार रहते हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के साथ प्रताड़ना की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
विहिप नेताओं ने बताया कि एक सामान्य हिंदू श्रमिक दीपु दास पर ईशनिंदा का झूठा आरोप लगाकर पहले उसे प्रताड़ित किया गया और बाद में भीड़ द्वारा पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी गई। यह पूरा घटनाक्रम पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हुआ, लेकिन उसे रोकने का कोई प्रभावी प्रयास नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश का प्रशासन और समाज ऐसी घटनाओं पर मौन साधे हुए है, जिससे हिंसक तत्वों को प्रोत्साहन मिल रहा है।
भीलवाड़ा महानगर प्रचार प्रसार प्रमुख विराट सोनी ने कहा कि इस घटना को लेकर हिंदू समाज और संत समाज में गहरा रोष है। विश्व हिंदू परिषद ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संज्ञान लेने की मांग की है।
