गंगापुर दिनेश लक्षकार
सोहस्ती वाटिका गंगापुर में आयोजित संगठनात्मक कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हुई। कार्यशाला की अध्यक्षता सहाड़ा विधायक ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विधानसभा संयोजक रामेश्वर छिपा, सहाड़ा विधानसभा के सातों मंडलों के मंडल अध्यक्ष, मंडल कार्यकारिणी सदस्य, BLA-2 कार्यकर्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता, मातृशक्ति तथा युवा कार्यकर्ताओं की सक्रिय और प्रभावी भागीदारी रही।
कार्यशाला के दौरान SIR के तहत BLA-2 की भूमिका, उनकी जिम्मेदारियों और संगठनात्मक मजबूती को लेकर विस्तार से मार्गदर्शन दिया गया। वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से आगामी दायित्वों को गंभीरता और अनुशासन के साथ निभाने का आह्वान किया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संगठन को और अधिक मजबूत करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में गंगापुर नगर अध्यक्ष अमित तिवाड़ी ने सभी अतिथियों और उपस्थित कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।