पुर बाईपास से नौगांवा मार्ग का कायाकल्प, जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से मिला नया स्वरूप
भीलवाड़ा
शहर के विकास और यातायात सुविधा की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि सामने आई है। पुर बाईपास नेशनल हाईवे से नौगांवा तक जाने वाले मार्ग का चौड़ीकरण और डामरीकरण कार्य पूर्ण हो गया है, जिससे इस सड़क की सूरत पूरी तरह बदल गई है। सांसद दामोदर अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा और विधायक अशोक कोठारी के विशेष प्रयासों से यह विकास कार्य साकार हो पाया।
लंबे समय से क्षेत्रवासियों की मांग को ध्यान में रखते हुए इस सड़क परियोजना को प्राथमिकता दी गई। डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट फंड से बजट स्वीकृत कर सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से सड़क को चौड़ा किया गया और उच्च गुणवत्ता का डामरीकरण किया गया। कार्य पूर्ण होने के बाद यह मार्ग अब पहले की तुलना में अधिक सुरक्षित और सुगम बन गया है।
सड़क निर्माण के साथ ही अब रोशनी व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जा रहा है। नगर विकास न्यास द्वारा सड़क किनारे लाइटिंग का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। विभागीय जानकारी के अनुसार यह कार्य अंतिम चरण में है और आगामी एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा, जिससे रात्रि के समय आवागमन और अधिक सुरक्षित होगा।
इस मार्ग के विकसित होने से नौगांवा क्षेत्र के निवासियों के साथ साथ बाईपास से गुजरने वाले हजारों राहगीरों और सांवरिया भक्तों को यातायात जाम और धूल मिट्टी की समस्या से राहत मिलेगी। स्थानीय लोगों ने इस विकास कार्य के लिए सांसद दामोदर अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा और विधायक अशोक कोठारी के प्रति आभार व्यक्त किया है।