माली समाज की बेटी जया चौहान बनी मिसेज राजस्थान

Update: 2025-12-22 18:04 GMT


भीलवाड़ा। भीलवाड़ा माली समाज की बेटी जया चौहान (पत्नि मनीष चौहान) ने फॉरएवर स्टार इंडिया के प्रतिष्ठित ब्यूटी कॉन्टेस्ट में सैकड़ो महिलाओं को पछाड़कर मिसेज राजस्थान का खिताब जीता।

जयपुर स्थित जी स्टूडियो में फॉरएवर स्टार इंडिया द्वारा आयोजित मिसेज इंडिया स्पर्धा में जया चौहान ने कई महिलाओं को हराकर राजस्थान का क्राउन पहना।

जया चौहान भीलवाड़ा निवासी प्रमुख समाजसेवी व माली समाज के अग्रणी नेता गोपाल लाल माली की सुपुत्री है वही विजयनगर के प्रसिद्ध मिठाई व्यवसायी मंगल प्रसाद चौहान की पुत्रवधु है। जया चौहान ने पहली बार मिसेज राजस्थान का खिताब जीता है। मिसेज राजस्थान बनने से पहले वह इस स्पर्धा में टॉप 3 में भी जगह बना चुकी थी। जी स्टूडियो में आयोजित मिस इंडिया स्पर्धा में जहां 200 से अधिक कंटेस्टेंट ने रैम्प पर अपने अदाकारी का जलवा दिखाया। 

Similar News