भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का स्थापना दिवस भीलवाड़ा में गरिमामय रूप से मनाया गया
भीलवाड़ा ।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला कांग्रेस अध्यक्ष भीलवाड़ा शहर शिवराम खटीक द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का स्थापना दिवस केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र, संविधान, स्वतंत्रता, सामाजिक न्याय और देश की एकता एवं अखंडता के लिए कांग्रेस द्वारा किए गए अमर संघर्ष और गौरवशाली इतिहास को स्मरण करने का अवसर है।
स्थापना दिवस के मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा शहर की ओर से महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। जिला अध्यक्ष शिवराम खटीक ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं और संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल डांगी, नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक, पीसीसी सदस्य राजेश चौधरी, प्रकाश ओझा, शिवप्रकाश घावरी, वसीम, योगेश सोनी, विक्की ब्यावट, सत्वीर सिंह राठौड़, अनिता पहाड़िया, पंकज कुमार यादव, राजेंद्र, इरफान शेख, सुनील मिश्रा, कमल प्रजापत और शाबिर अली सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।