भीलवाड़ा। कैलाश चंद्र शर्मा
बागोर क्षेत्र में पैंथर की लगातार आवाजाही से ग्रामीणों और किसानों में डर फैल गया है। बागोर कस्बे से करीब दो किलोमीटर दूरी पर पुलिस थाना बागोर के आसपास पैंथर रोजाना घूमता नजर आ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पैंथर के डर से किसान खेतों में फसल की रखवाली करने तक नहीं जा पा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार शनिवार रात को लेसवा रोड स्थित हिंद क्रिकेट क्लब के पास पैंथर दिखाई दिया। इसी क्षेत्र में एक खदान है, जहां पैंथर दिन में छिप जाता है और रात के समय शिकार के लिए बाहर निकलता है। थाना क्षेत्र के पास ही भेड़ बकरियों की मौजूदगी के कारण वह बाड़ों के आसपास भी पहुंच जाता है।
ग्रामीण नारायण गाडरी और श्याम कीर ने बताया कि रात में जब वे शौच के लिए खेतों की ओर गए, तब जंगल की तरफ उन्हें पैंथर अपने दो शावकों के साथ दिखाई दिया। कुछ देर बाद तीनों जंगल की ओर भाग गए। वहीं बद्री कीर ने बताया कि दो दिन पहले भी उनके खेतों में पैंथर देखा गया था और उसके पैरों के निशान भी मिले थे।
बद्री कीर ने यह भी बताया कि कीर समाज के तीस से अधिक परिवार खेतों में ही पशुओं के साथ निवास करते हैं। पैंथर की मौजूदगी के बाद कई परिवार एहतियातन घरों की ओर लौटने लगे हैं। छीतर कीर ने बताया कि उन्होंने पैंथर को शाम के समय नवलपुरा तालाब की तीन नंबर नहर के पास भी देखा।
लगातार पैंथर की गतिविधियों से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है और ग्रामीण वन विभाग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग कर रहे हैं।
