भीलवाड़ा |आज मेवाड़ प्रजापति समाज एवं छात्रोत्थान संस्थान अहिंसा सर्किल भीलवाड़ा पर मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग में सर्वसम्मति से आने वाली 20 जनवरी 2026 को मां श्री श्रीयादे जयंती के अवसर पर छात्रावास के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर एवं वाहन रैली के आयोजन का निर्णय लिया गया एवं समाज के सभी समाजजन से रक्तदान शिविर एवं रैली के आयोजन को सफल बनाने के लिए अपील की गई एवं जयंती पर सभी समाज बंधुओ को अपने व्यवसाय वह प्रतिष्ठान से अवकाश रखने की अपील की गई। मीटिंग की अध्यक्षता श्री रतनलाल जी प्रजापत संरक्षक द्वारा की गई । मीटिंग में अध्यक्ष राजेश प्रजापति संरक्षक नारायण जी भाणा सचिव श्रवण कुमार प्रजापति एडवोकेट उपाध्यक्ष सत्यनारायण एरणिया, सत्यनारायण जी लुनिया, कोषाध्यक्ष रामपाल जी लुनिया ,रामेश्वर लाल प्रजापति, सह सचिव बंशी लाल जी प्रजापति घनश्याम जी प्रजापति संगठन मंत्री कैलाश चंद्र मांडीवाल, कैलाश चंद्र बरूदणा कानून मंत्री कानाराम प्रजापति, कालू लाल प्रजापति, दुर्गेश प्रजापति, पवन प्रजापति, सांवरिया लाल प्रजापति, संपत प्रजापति, श्रवण बातेडिया, नंदलाल प्रजापति सहित समस्त सदस्य गण एवं समाज बंधु मौजूद थे।