स्वदेशी की आवाजः अखिल राजस्थान हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

Update: 2026-01-12 14:12 GMT

भीलवाड़ा। माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को आयोजित अखिल राजस्थान अंतर महाविद्यालय हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता में स्वदेशी क्रांति और लोकल फॉर वोकल की गूंज सुनाई दी। राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कार्यक्रम में शिरकत की।

चतुर्वेदी ने कहा कि भारत एक महाशक्ति बन रहा है और 2047 तक विकसित राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा।

इस दौरान प्रतियोगिता में 16 महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया और स्वदेशी आधारित अर्थव्यवस्था के महत्व पर चर्चा की।

युवराज सिंह राठौड़ ने प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि कृति मीणा और सलोनी चुंडावत/हुनर अग्रवाल ने द्वितीय और तृतीय पुरस्कार जीते।

इस अवसर पर भीलवाड़ा के सांसद दामोदर अग्रवाल, डॉ श्याम सुंदर भट्ट, और प्रशांत मेवाड़ा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Tags:    

Similar News