भीलवाड़ा। शहर में भव्य स्तर पर 25000 से अधिक रंगबिरंगे खुशबूदार फूलों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सचिव प्रियंका सोमानी ने बताया कि 5 दिनों में लगभग 80 हजार से अधिक लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया । यह पाँच दिवसीय कार्यक्रम प्रकृति प्रेमियों और बागवानी से जुड़े लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।
अध्यक्ष सुनील चौधरी ने बताया कि इस प्रदर्शनी में लगभग 30 प्रजातियों के विभिन्न पौधों को प्रदर्शित किया गया, जो 1.25 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में फैली हुई थी। इसमें छोटे आकार के 15 वर्ष का नीम, 30 वर्ष का बरगद आकर्षक बोनसाई वृक्ष, विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधे, कैक्टस की कई किस्में तथा क्रमबद्ध (सीक्वेंशियल) प्रजातियों के पौधे शामिल थे।
कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया कि महिलाओं के लिए 500 वर्ग फीट में विकसित ऑर्गेनिक किचन गार्डन भी विशेष आकर्षण रहा, जहाँ विशेष सब्जियों के पौधों को प्रदर्शित किया गया।
मीडिया प्रभारी कैलाश सोनी और पंकज मिश्रा ने बताया कि आज के समापन कार्यक्रम में बागवानी और सिजनल पौधों की देखभाल से संबंधित चार कार्यशालाओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें विशेषज्ञों ने लोगों को उपयोगी जानकारी दी।
मंच संचालन रजनीकांत आचार्य ने किया और कार्यक्रम में निमित व्यवस्थाओं में, हरशा कटियार, रेखा चौधरी, प्रतिमा बंब, कुसुम कोगटा, फिरोज खान ,आशा , नवरतन , हितेष तिवारी, भूपेंद्र सिंह , संजय राठी, राजकुमार बंब, आदि का सहयोग रहा,
स्टॉल व्यवस्था में, सुनील तलेसरा, अमन सोनी, रेखा कोठारी, बालकिशन जी, गुरदीप गंभीर, अशोक महेश्वरी, चाँद्रवीर सिंह का सहयोग रहा सभी के सहयोग से यह फूलों की प्रदर्शनी पर्यावरण संरक्षण और हरियाली के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सफल रही।
