भीलवाड़ा। आजादनगर क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की गंभीर घटना पर थाना प्रतापनगर पुलिस ने नामजद आरोपी सुनील सिंह को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी प्रतापनगर राजपाल सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर त्वरित जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार 12 जनवरी 2026 को परिवादी तनवीर आलम ने एमजीएच में बयान दर्ज कराया। बयान में बताया गया कि शाम करीब साढ़े आठ से नौ बजे के बीच उनके चचेरे भाई मोहम्मद अख्तर का मोबाइल चीकू ढोली और सुनील ढोली ने छीन लिया। इस पर बातचीत के लिए परिवादी अपने परिजनों के साथ आरोपियों के मोहल्ले में पहुंचे।
आरोप है कि इस दौरान चीकू ढोली, सुनील ढोली और उनके परिजनों ने लकड़ियों और चाकू से हमला कर दिया। हमले में तनवीर आलम के दाहिने पैर की जांघ पर चाकू से चोट आई, आरिफ मोहम्मद के सीने, पेट और जांघ पर चाकू से वार किए गए तथा सिर पर भी चोटें आईं। आदेश को भी दाहिनी जांघ पर चाकू से चोट लगी। परिवादी ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से यह हमला किया।
इस संबंध में थाना प्रतापनगर पर प्रकरण संख्या 24 वर्ष 2026 में बीएनएस 2023 की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी सुनील सिंह को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी सुनील सिंह पिता गजेन्द्र सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी खिवंसर जिला नागौर हाल किरायेदार आजादनगर है।