पुलिस अधीक्षक ने पंडेर थाने का किया निरीक्षण, अवैध खनन और नशे के कारोबार पर सख्ती के निर्देश
भीलवाड़ा। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस थाना पंडेर पहुंचकर थाने का भ्रमण किया और वहां की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अभिलेखों की जांच कर अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अवैध खनन, नशा तस्करी और एनडीपीएस से जुड़े अपराधों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही थाने पर आने वाले प्रत्येक परिवादी का स्वागत कक्ष रजिस्टर में नाम दर्ज कर उनकी समस्या सुनकर त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
निरीक्षण के दौरान थाने पर कंजर समाज के करीब 30 से 40 गणमान्य लोग उपस्थित हुए, जिनमें पूर्व सरपंच अंगद, समाजसेवी ज्ञानचंद कंजर, शिव प्रकाश और सुरेश प्रमुख रहे। पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में समाज की कुरीतियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। इसमें समाज के प्रतिनिधियों ने समुदाय को मुख्यधारा में लाने और पुरानी सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने का भरोसा दिलाया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कंजर समाज के लोगों को वेश्यावृत्ति, चोरी, बाल विवाह और झगड़ा प्रथा जैसी कुरीतियों को छोड़ने की अपील करते हुए समझाइश की। समाज के लोगों ने बताया कि वर्तमान में लड़के और लड़कियां सरकारी सेवाओं की तैयारी कर रहे हैं और कोचिंग संस्थानों में अध्ययनरत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि थाना अधिकारी कमलेश मीणा समय समय पर समाज के बीच जाकर जागरूकता फैलाते हैं, जिससे समाज को मुख्यधारा से जुड़ने में मदद मिल रही है।
कंजर समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में पहली बार ऐसा पुलिस कप्तान आया है, जिससे अपराधियों में भय का माहौल बना है और आमजन खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है।