मूक-बधिर विद्यालय में होम साइंस लैब केलिए उपकरण भेंट

Update: 2026-01-31 13:33 GMT

 भीलवाड़ा। जायंट्स ग्रुप ऑफ भीलवाड़ा स्मार्ट सिटी द्वारा सामाजिक सरोकारों की कड़ी में आज दिनांक 31 जनवरी को स्थानीय मूक-बधिर विद्यालय में होम साइंस लैब प्रारंभ कराने हेतु विभिन्न दानदाताओं के सहयोग से आवश्यक घरेलू उपकरण भेंट किए गए।

ग्रुप के यूनिट डायरेक्टर नवीन वागरेचा ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय को फ्रिज, माइक्रोवेव, तीन गैस चूल्हे, मिक्सर-ग्राइंडर सहित अन्य होम अप्लायंस प्रदान किए गए। इस पुनीत कार्य में महावीर बांठिया, एस.एस. गंभीर, आर.एल. जैन, अनिल चौधरी एवं हनुमान अग्रवाल ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम में जायंट्स ग्रुप के अध्यक्ष मदन गोपाल कालरा, उपाध्यक्ष राकेश कुमार सक्सैना, स्पेशल कमेटी मेंबर सुरेंद्र जैन, यूनिट डायरेक्टर नवीन वागरेचा, रामस्वरूप राठी, एस.एस. गंभीर, महावीर बांठिया, सिस्टर प्रिंसिपल संताना एवं विद्यालय प्रबंधन के उपाध्यक्ष इंजीनियर शंभूलाल जोशी सहित अन्य सदस्यगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सभी अतिथियों ने बच्चों के कौशल विकास हेतु इस पहल को सराहनीय बताते हुए भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों को निरंतर जारी रखने की बात कही।

Similar News