गेंदलिया। नवसृजित रेणवास ग्राम पंचायत के गठन के उपलक्ष्य में ग्रामीणों की ओर से राम चौक स्थित सामुदायिक भवन में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने की जबकि मुख्य अतिथि विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल रहे। विधायक खंडेलवाल ने फीता काटकर नवसृजित पंचायत भवन का विधिवत शुभारंभ किया।
उद्घाटन के अवसर पर पंडित नारायण शर्मा द्वारा मंत्रोच्चार के साथ सरपंच की कुर्सी पर रेणवास के आराध्य भगवान लक्ष्मीनाथ की तस्वीर विराजमान करवाई गई। इसके बाद विधायक गोपाल खंडेलवाल और कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा ने भगवान लक्ष्मीनाथ की पूजा अर्चना की।
अपने संबोधन में विधायक खंडेलवाल ने कहा कि पंचायत के विकास के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि जब तक आपसी सहयोग और एकजुटता नहीं होगी तब तक विकास की गति तेज नहीं हो सकती। जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि रेणवास ग्राम पंचायत बनने से क्षेत्र में विकास कार्यों को नई दिशा मिलेगी और ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं बेहतर रूप से उपलब्ध होंगी।
समारोह के दौरान उद्घाटन पट्टिका में कई जनप्रतिनिधियों के नाम अंकित होने के बावजूद कुछ प्रतिनिधियों के अनुपस्थित रहने को लेकर भी चर्चा होती रही।
उद्घाटन कार्यक्रम में उपजिला प्रमुख शंकर गुर्जर, कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा, मंडल अध्यक्ष प्रकाश सांगावत, सुरेश पाराशर, कन्हैयालाल जाट, अनिल पारीक, उपप्रधान कैलाश सुथार, उपसरपंच कमलकांत पोरवाल, मुकेश व्यास, विनोद पाराशर, संजय पाराशर, शिव तेली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और महिलाएं उपस्थित रहीं। मंच संचालन रमेश चंद्र शर्मा सुठेपा ने किया।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - bhilwarahalchal@gmail.com
व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा
