लेबर कॉन्ट्रेक्टर पर फायरिंग के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार, 10 हजार रुपये का घोषित था ईनाम

By :  prem kumar
Update: 2024-08-04 14:34 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। रीको एरिया में लेबर कांट्रेक्टर पर फायरिंग मामले में फरार दस हजार रुपये के ईनामी गौरीशंकर उर्फ गोरू गुर्जर को प्रतापनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

प्रताप नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, संजय कॉलोनी निवासी बंशीलाल माली ने 11 जून .2024 को थाने में रिपोर्ट दी कि वह, अपने साथी पन्नालाल चौधरी, भंवरलाल विश्नोई व देवीलाल गाडरी रीको एरिया में बैठ थे। इस दौरान एक स्कार्पियो गाडी में बैठकर आये दो तीन लोगों ने गाडी को रोककर जान से मारने की नियत से उन पर पिस्टल से फायरिंग की । इसके बाद ये लोग मौके से फरार हो गये है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर किया। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने वारदात को गंभीरता से लेते हुये एक टीम गठित की। साथ ही अज्ञात हमलावर की सूचना देने और हमलावर को गिरफ्तार कराने पर 10 हजार रुपये का ईनाम देने की भी घोषणा की थी। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित भील मोहल्ला, कलुंदिया निवासी रामेश्वर लाल पुत्र चंदू भील को 22 जून को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि कोली मोहल्ला, पुर निवासी गौरीशंकर गुर्जर उर्फ गोरू पुत्र गोपी लाल गुर्जर फरार चल रहा था, जिसे अब प्रताप नगर पुलिस ने बापर्दा गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपित गौरीशंकर के खिलाफ पूर्व में पुर व कारोई थाने में चोरी, पुर में ही जानलेवा हमले सहित दो मामले दर्ज हैं, जिनमें पुलिस चालान पेश कर चुकी है और अब न्यायालय में इन प्रकरणों में ट्रायल चल रही है।  

Similar News