औराई की नहर में 10 नवंबर को छोड़ेंगे पानी

By :  vijay
Update: 2024-10-26 07:21 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डाड)- कृषकों को सिंचाई करते समय नहर में छोड़े गए पानी की बूंद बूंद का सदुपयोग करते हुए पानी का संरक्षण करना चाहिए। जल की व्यर्थ बरबादी भविष्य के लिए संकट पैदा करना है। यह विचार शुक्रवार को औराई जल वितरण समिति की बैठक में औराई जल वितरण समिति के अध्यक्ष शम्भू लाल मीणा ने प्रकट किए।

बैठक में औराई बांध की नहर में रेलणी की सिंचाई के लिए 10 नवम्बर को पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया। औराई की सहायक देवलिया बांध की नहर में 5 नवम्बर को पानी छोड़ा जाएगा। लगभग 42 वर्ष में यह पहला अवसर है जब देवलिया बांध की नहर में औराई बांध की नहर में पानी छोड़ने से पहले पानी छोड़ा जाएगा।

बैठक में औराई बांध की नहर की पानी छोड़े जाने से पूर्व सफाई करवाने पर भी चर्चा की गई।

इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता राज कुमार शर्मा , सहायक अभियंता कन्हैया लाल धाकड़ ,सत्य नारायण जीनगर , कनिष्ठ अभियंता ,कृषि पर्यवेक्षक सुमन धाकड़ , जल उपयोगिता संगम अध्यक्ष मुकेश अहीर,शिव प्रकाश दरक, बद्री लाल गट्टानी, नारायण सिंह , चांद सिंह , लादू लाल धाकड़ ,राम लाल पूरबीया , हीरा लाल जाट ,सहित अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Similar News