विकसित भारत चैलेंज क्विज की अंतिम तिथि 10 दिसम्बर

By :  vijay
Update: 2024-12-06 16:07 GMT


भीलवाडा। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा माय भारत पोर्टल के माध्यम से आयोजित विकसित भारत प्रश्नोत्तरी की अंतिम तिथि 10 दिसंबर कर दी गई है।

नेहरु युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी सुमित यादव ने बताया कि यह निर्णय देशभर से प्रतिभागियों की बढ़ती रुचि और उत्साह को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। यह प्रतियोगिता “विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग“ कार्यक्रम का पहला चरण है, जिसका उद्देश्य युवाओं में भारत की उपलब्धियों और विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

यह क्विज 15 से 29 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं के लिए एक अनूठा अवसर है, जहां वे अपने ज्ञान का प्रदर्शन कर सकते हैं और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में आगे बढ़ने का मौका पा सकते हैं। प्रतियोगिता के अंतर्गत द्वितीय चरण में निबंध/ ब्लॉग लेखन, तृतीय चरण में विकसित भारत विज़न पिच डेस्क- राज्य स्तरीय प्रस्तुतियां व चतुर्थ व अंतिम चरण में भारत मंडपम, नई दिल्ली में विकसित भारत राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का आयोजन किया जावेगा विभिन्न थीम-आधारित राज्य स्तरीय टीमें 11 और 12 जनवरी, 2025 को राष्ट्रीय युवा महोत्सव प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगी। विजेता टीमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष विकसित भारत के निर्माण पर अपने दृष्टिकोण और विचार प्रस्तुत करेंगी।

Similar News