​पेच के बालाजी मंदिर में मकर संक्रांति की धूम: 1008 पतंगों से महका दरबार, उमड़ा भक्तों का सैलाब

Update: 2026-01-14 03:55 GMT


​भीलवाड़ा | वस्त्र नगरी के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पेच के बालाजी मंदिर में मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मंदिर परिसर को विशेष रूप से 1008 पतंगों से सजाया गया है, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

​भक्ति और सेवा का संगम

​मंदिर के पुजारी पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सुबह से ही मंदिर में धार्मिक अनुष्ठानों और दान-पुण्य का सिलसिला शुरू हो गया है। भगवान बालाजी के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। पर्व की महत्ता को देखते हुए भक्तों के सानिध्य में गौ-सेवा का विशेष आयोजन किया गया, जिसमें गायों को हरा चारा, गुड़ और तिल्ली का भोग लगाया गया।

​प्रसाद और पतंग वितरण

​मंदिर प्रबंधन द्वारा दोपहर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को गुड़ और तिल्ली का विशेष प्रसाद वितरित किया जाएगा। उत्सव का समापन शाम को विशेष महाआरती के साथ होगा।

​मुख्य आकर्षण:

​आकर्षक सज्जा: पूरे मंदिर प्रांगण में रंग-बिरंगी 1008 पतंगें लगाई गई हैं।

​अनूठी पहल: शाम को महाआरती के पश्चात सजावट में प्रयुक्त इन सभी पतंगों को भक्तों और बच्चों में प्रसाद स्वरूप वितरित कर दिया जाएगा।

​मकर संक्रांति को लेकर मंदिर परिवार और स्थानीय भक्तों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। पूरा परिसर "जय श्री राम" और "बालाजी महाराज की जय" के उद्घोष से गुंजायमान है।

Similar News

​भीलवाड़ा हलचल की खबर का बड़ा असर:: शिवरती में अवैध खनन पर लगा ब्रेक, अब रात में भी कड़ा पहरा