अहीरों का खेड़ा के ग्रामीणों ने अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
मोड़ का निंबाहेड़ा (सुरेश मेघवंशी)। ग्राम पंचायत रुपपुरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम अहीरों का खेड़ा के समस्त ग्रामवासियों ने पटवार हल्का रुपपुरा क्षेत्र में स्थित राजकीय भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।
समाजसेवी प्रभु गुर्जर अहीरों का खेड़ा ने दिए ज्ञापन में बताया कि पटवार हल्का रुपपुरा की खसरा संख्या 4, 535/1, 536/1, 453, 534, 536, 510, 11, 24, 30, 34, 38, 738/18, 729/230, 359, 400, 735/733, 518, 403, 395, 419, 742/5, 743/5, 9, 361, 454, 581, 580 सहित अन्य खसरा नंबरों पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा चरागाह, बिलानाम एवं सेटअपार्ट भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर रखा है।
ग्रामीणों का कहना है कि इन अतिक्रमणों के कारण गांव में आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। साथ ही आवारा पशुधन एवं ग्रामीणों के मवेशियों को चराने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जब ग्रामीणों ने अतिक्रमणकारियों से स्वयं अतिक्रमण हटाने का निवेदन किया तो उन्होंने साफ इनकार करते हुए किसी भी प्रकार की कार्रवाई का सामना करने की बात कही।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ग्राम अहीरों का खेड़ा स्थित राजकीय चरागाह व अन्य भूमि से अवैध अतिक्रमण शीघ्र हटवाया जाए तथा अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि गांव में सामान्य जनजीवन सुचारू रूप से चल सके।