हटीले हनुमान मंदिर में सजा देशभक्ति का दरबार, 'ऑपरेशन सिंदूर' वाली पतंगों से हुआ बालाजी का श्रृंगार
भीलवाड़ा (विजय गढ़वाल) | मकर संक्रांति के पावन पर्व पर वस्त्र नगरी के रेलवे स्टेशन स्थित प्राचीन हटीले हनुमान मंदिर में आस्था और देशभक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। यहाँ भगवान बालाजी का विशेष श्रृंगार किया गया है, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण और कौतूहल का विषय बना हुआ है।
देशभक्ति के रंग में रंगा मंदिर
मंदिर के पुजारी बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर विशेष आयोजन किए गए। इस बार मंदिर की सजावट में देशभक्ति का भाव प्रमुखता से दर्शाया गया है। पूरे मंदिर परिसर को तिरंगी और विभिन्न प्रकार की पतंगों से सजाया गया है।
'ऑपरेशन सिंदूर' का संदेश
इस सजावट की सबसे खास बात 'ऑपरेशन सिंदूर' वाली पतंगें हैं। पुजारी बालकिशन शर्मा के अनुसार, इन पतंगों के माध्यम से राष्ट्र के प्रति समर्पण और वीरता का संदेश देने का प्रयास किया गया है। बालाजी के दरबार में पतंगों पर उकेरी गई ये देशभक्ति की भावना भक्तों में जोश और गर्व का संचार कर रही है।
भक्तों का लगा तांता
सुबह से ही हटीले हनुमान जी के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। भक्त न केवल बालाजी के मनोहारी रूप के दर्शन कर रहे हैं, बल्कि मंदिर की इस अनूठी और राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत सजावट की सराहना भी कर रहे हैं।
भीलवाड़ा हलचल की ओर से सभी पाठकों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।
