मादक पदार्थ मंगवाने वाला आरोपी गिरफ्तार, नागौर से दबोचा

Update: 2026-01-14 10:35 GMT

भीलवाड़ा। जिले में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिजौलिया पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा-चूरा मंगवाने वाले एक आरोपी को नागौर जिले के मेड़ता क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

मेड़ता में दी दबिश, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना मांडलगढ़ में दर्ज प्रकरण संख्या 09/26 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में वांछित आरोपी दशरथ सिंह पुत्र परवत सिंह, जाति राजपूत, निवासी भूणास, पुलिस थाना मेड़ता रोड, नागौर की लंबे समय से तलाश की जा रही थी। सूचना के आधार पर गठित टीम ने मेड़ता क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पहले ही दो आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी अवैध रूप से अफीम डोडा-चूरा मंगवाने में संलिप्त था। इस प्रकरण में पुलिस द्वारा पहले ही दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी से पूरे नेटवर्क के खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।

तस्करी नेटवर्क की जांच तेज अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश जारी

पुलिस द्वारा आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि मादक पदार्थ कहां से मंगवाया गया था और किन-किन लोगों तक इसकी सप्लाई की जानी थी। तस्करी से जुड़े अन्य व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

मादक पदार्थ तस्करों पर सख्ती, जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में अहम कदम

इस कार्रवाई से साफ है कि जिले में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ पुलिस पूरी तरह सख्त है। लगातार हो रही कार्रवाइयों से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है और आमजन में कानून व्यवस्था को लेकर भरोसा मजबूत हुआ है।

Similar News