दो पिस्टल, 8 जिंदा कारतूस साथ लेकर...: डकैती की योजना बना रहे गैंग के मुखिया समेत 7 आरोपी गिरफ्तार

भीलवाड़ा में डकैती से पहले पुलिस का एक्शन

Update: 2026-01-14 10:27 GMT

भीलवाड़ा। जिले के पुलिस थाना करेड़ा ने अवैध हथियारों के साथ डकैती की योजना बनाते गैंग के मुखिया गोपाल सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो अवैध पिस्टल, 8 जिंदा कारतूस और एक स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाड़ा बुद्धराज के निर्देशन और वृत्ताधिकारी आसींद ओमप्रकाश सोलंकी के सुपरविजन में थाना करेड़ा के थानाधिकारी पुलिस निरीक्षक पुरणमल के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई थी।

पुलिस के अनुसार 13 जनवरी 2025 को डीएसटी प्रभारी हैड कांस्टेबल कालूराम से मिली सूचना के आधार पर करेड़ा थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की गई। इसी दौरान एक काले रंग की महिंद्रा स्कॉर्पियो को रुकवाकर तलाशी ली गई। वाहन में सवार सभी व्यक्ति संदिग्ध और आपराधिक प्रवृत्ति के पाए गए।

दोनों लोडेड पिस्टल की थे मैगजीन में 7 जिंदा कारतूस...

तलाशी के दौरान आरोपी प्रभु सिंह के पास एक लोडेड पिस्टल मिली, जिसकी मैगजीन में तीन जिंदा कारतूस थे, जबकि एक कारतूस उसकी पेंट की जेब से बरामद हुआ। वहीं मोनू उर्फ राजेन्द्र वैष्णव के पास से भी एक लोडेड पिस्टल मिली, जिसकी मैगजीन में चार जिंदा कारतूस भरे हुए थे। अन्य आरोपियों के पास हथियार रखने और परिवहन करने का कोई लाइसेंस या परमिट नहीं पाया गया।

पेट्रोल पम्प लूटने की थी योजना 

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने पेट्रोल पंप पर लूट की योजना बनाकर वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। इस पर सभी को भारतीय न्याय संहिता की धारा 310 की उपधाराओं तथा आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।

एक को छोड़कर सभी पर कई मामले है दर्ज...

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में गोपाल गैंग का मुखिया है। अभिषेक सिंह को छोड़कर सभी आरोपियों के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। गोपाल गुर्जर, प्रभु सिंह उर्फ प्रभु चौहान और नारूलाल हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं। वहीं प्रभु सिंह चित्तौड़गढ़ जिले के सदर थाना क्षेत्र में लूट के एक मामले में पहले से वांछित चल रहा था।

सातो आरोपियों में से 6 भीलवाड़ा जिले के...



अवैध हथियारों के साथ डकैती की योजना बना रहे सातो आरोपियों में से 6 भीलवाड़ा और एक चित्तौड़गढ़ जिले का है। मामले पुलिस ने सत्यनारायण उर्फ सतु बजाड पिता बद्रीलाल गुर्जर उम्र 29 साल निवासी बजाडों का खेडा लाम्बीया पुलिस थाना रायला, गोपाल पुत्र काना उम्र 37 साल निवासी जिपिया खेडा पुलिस थाना माण्डल, मोनु उर्फ राजेन्द्र वैष्णव पुत्र माधुलाल वैष्णव उम्र 26 साल निवासी हिसणिया पुलिस थाना माण्डल, उदयलाल पुत्र देवीलाल गुर्जर उम्र 26 साल निवासी जिपिया खेडा पुलिस थाना माण्डल, नारूलाल पुत्र दुर्गालाल बन्जारा उम्र 30 साल निवासी कृषि मण्डी के सामने नेहरू रोड पुलिस थाना कोतवाली, अभिषेक सिंह पुत्र सांवत सिंह राणावत राजपुत उम्र 19 साल मदनपुरा बागौर हाल निवासी चपरासी कॉलोनी पुलिस थाना गांधीनगर, प्रभु सिंह उर्फ प्रभु चौहान पुत्र गुमान सिंह राजुपत उम्र 23 साल निवासी लालजी का खेडा पुलिस थाना सदर, जिला चित्तौडगढ को गिरफ्तार किया है।

करेडा और एंटी गैंगस्टर टीम के कुल 16 पुलिसकर्मियों ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका....

करेड़ा थाना क्षेत्र में की गई इस बड़ी कार्रवाई में थाना करेडा और एंटी गैंगस्टर टीम के कुल 16 पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम का नेतृत्व थानाधिकारी थाना करेडा पुरणमल ने किया। उनके साथ थानाधिकारी थाना करेडा उप निरीक्षक रेवत सिंह शामिल रहे। एंटी गैंगस्टर टीम में प्रभारी हैड कांस्टेबल कालूराम, कांस्टेबल बनवारी लाल, कांस्टेबल असलम, घेवर राम, घीसू लाल ने कार्य किया। इसी तरह थाना करेडा से कांस्टेबल राकेश, जोगाराम, दुलीचंद, मुकेश, प्रदीप कुमार, पुखापुरी, भगवान, गोपाल, कार्रवाई में शामिल रहे।

Tags:    

Similar News

​मनरेगा के नाम पर मचे 'सियासी घमासान' के बीच राजस्थान ने रचा इतिहास:: महिलाओं को रोजगार देने में उत्तर भारत में अव्वल, भीलवाड़ा में 74.5% भागीदारी

बाहर की दवा लिखने वाले डॉक्टरों पर गिरेगी गाज:: स्वास्थ्य विभाग की सख्त चेतावनी, कमीशन के खेल पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' की तैयारी

​नशे की 'खेती' नहीं, अब गांव में चल रही थी 'ड्रग लैब':: चित्तौड़गढ़ के सुरजना में CBN का बड़ा धमाका, भारी मात्रा में MD और केमिकल बरामद

भीलवाड़ा : जल जीवन मिशन में 187 करोड़ का महाघोटाला,: मांडल XEN सिद्धार्थ टांक सहित 3 बड़े अफसरों पर FIR