पूर्व तहसीलदार ने सामूहिक विवाह समारोह में जोड़े को भेंट की अलमारी

Update: 2026-01-14 10:28 GMT

भीलवाड़ा । जयनगर में 3 से 7 फरवरी तक आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में पूर्व तहसीलदार तुलसीराम पाण्डिया ने एक प्रेरक पहल की है। उन्होंने मकर संक्रांति और अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रत्येक वैवाहिक जोड़े को एक-एक अलमारी भेंट देने का संकल्प लिया है।

तुलसीराम पाण्डिया, जो रूपलाल जी पाण्डिया (जयनगर) के पुत्र हैं, ने श्री श्रृंग ऋषि सेवा संस्थान, जयनगर (शंभूगढ़) में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए अलमारियों की व्यवस्था की है। इसके अलावा, समारोह में उपयोग होने वाले घी और तेल के डिब्बों का खर्च भी उन्होंने स्वयं वहन करने का निर्णय लिया है। उनके इस अनूठे दान की समाज में काफी सराहना की जा रही है।

इस पहल के बाद सिखवाल समाज सहित अन्य क्षेत्रवासियों ने तुलसीराम पाण्डिया के सेवा भाव के प्रति आभार व्यक्त किया है। जयनगर में श्री चारभुजानाथ का नव-निर्मित भव्य मंदिर शीघ्र ही पूर्ण होने वाला है। इसी परिसर में ऋषि श्रृंग और माता शांता का मंदिर भी बनाया जा रहा है। सामूहिक विवाह जैसे धार्मिक-सामाजिक आयोजन इस पावन धार्मिक परिसर में आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे क्षेत्र में धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक चेतना को नई दिशा मिलेगी।

Tags:    

Similar News