भीलवाड़ा। श्री बाल हनुमान मंदिर, बापू नगर में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बालाजी महाराज का भव्य एवं विशेष श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर लगभग 1008 रंग-बिरंगी पतंगों से बालाजी महाराज की आकर्षक एवं मनमोहक सजावट की गई, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
इस धार्मिक आयोजन में पंडित द्वारका प्रसाद पारीक के सान्निध्य में पुजारी कुंज पारीक द्वारा विधि-विधान से बालाजी महाराज का श्रृंगार संपन्न कराया गया। वहीं संपूर्ण सजावट का कार्य श्री केशरी नंदन मित्र मंडल द्वारा किया गया, जिसमें मंडल के सदस्य प्रांशु शर्मा, संयम जैन, अनुज, सुजल आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर दर्शन किए एवं बालाजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।