खजूरी (अक्षय पारीक)। मकर संक्रांति के पर्व पर श्री नंद गोपाल गौशाला के युवा कार्यकर्ताओं ने खजूरी गांव में घर-घर जाकर गौ माता के लिए भिक्षा के माध्यम से धन इकट्ठा किया। युवाओं के जोश के साथ ग्रामीणों का उत्साह भी देखने योग्य रहा।
नंद गोपाल गौशाला के युवा कार्यकर्ता प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर यह परंपरा निभाते हैं। गौशाला के श्रीराम पारीक, नंदलाल टाक, भानु प्रताप, सत्येंद्र दाधीच, नंदलाल साहू, मुकेश प्रजापत और लोकेश तेलीआदि ने बताया कि यह परंपरा पिछले सात से आठ वर्षों से चल रही है।
उन्होंने कहा कि गौशाला में सरकारी पैसों का कोई योगदान नहीं है और इसका संचालन केवल ग्रामवासियों और अन्य दानदाताओं के सहयोग से ही होता है। इस पहल से ग्रामीणों में भी समाज सेवा और गौ माता के प्रति सम्मान की भावना बढ़ रही है।
युवा कार्यकर्ताओं की इस कोशिश से यह संदेश जाता है कि परंपरा और सेवा भाव के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।