भीलवाड़ा में मकर संक्रांति पर व्यापारी संगठन द्वारा गरीबों के लिए की भोजन सेवा
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। मकर संक्रांति के अवसर पर बाजार नंबर तीन में वार्षिक परंपरा के तहत गरीबों के लिए विशेष भोजन सेवा आयोजित की गई। यह सेवा पिछले 35 वर्षों से निरंतर की जा रही है और इस अवसर पर शहर के व्यापारी संगठन द्वारा इसे सफल बनाया गया।
संगठन के चेनसुख समदानी ने बताया कि इस वर्ष भी भोजन में देशी घी से तैयार बेसन की चक्की, तिल्ली के लड्डू, दाल, पुड़ी, दाना मैथी और पकौड़ी शामिल की गई। उन्होंने बताया कि यह सेवा करीब पांच सौ से अधिक लोगों के लिए की गई। सभी लोगों को बैठकर भोजन कराया गया और उन्हें परंपरागत स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेने का अवसर मिला।
समदानी ने कहा कि यह परंपरा संगठन की समाज सेवा की भावना को दर्शाती है और समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद करने का एक प्रयास है। इस मौके पर स्थानीय लोग और संगठन के सदस्य सक्रिय रूप से सहयोग करते हुए सेवा को सफल बनाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में इस परंपरा को और अधिक विस्तार देने की योजना है ताकि अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।
भोजन सेवा के दौरान लोगों ने खुशी व्यक्त की और इस पहल की सराहना की। इस तरह मकर संक्रांति का त्योहार समाजिक एकता और सहयोग की भावना के साथ मनाया गया।