सेन क्षौरकार वेलफेयर सोसाइटी ने सूचना केंद्र पर नि:शुल्क हेयर कट शिविर लगाया , सहयोग राशि गौ-सेवा के लिए समर्पित

Update: 2026-01-14 09:17 GMT

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेेेली)। हर वर्ष की तरह इस बार भी सूचना केंद्र पर एक अनूठी सेवा देखने को मिली। सेन क्षौरकार वेलफेयर सोसाइटी की ओर से विशेष शिविर आयोजित किया गया, जिसमें युवाओं और आम जनता का नि:शुल्क हेयर कट किया गया। इस शिविर का उद्देश्य न केवल लोगों को आवश्यक सेवा प्रदान करना था, बल्कि समाज में सहयोग और दान की भावना को भी बढ़ावा देना था।

हेयर कट नि:शुल्क होने के बावजूद सेवा लेने वाले लोग अपनी स्वेच्छा से सहयोग राशि दान पात्र में डाल सकते थे। इस दौरान जमा की गई पूरी राशि गौ-सेवा के लिए समर्पित करने का संकल्प लिया गया। शिविर में आए लोगों ने इस पहल की खुले दिल से सराहना की और दान में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

संस्था अध्यक्ष गोविंद सेन ने बताया कि यह आयोजन पिछले 14 वर्षों से बिना रुके जारी है। उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य अपनी मेहनत और हुनर के जरिए गौ माता की सेवा करना है। सेन समाज के सभी साथियों के सहयोग से यह परंपरा निरंतर फल-फूल रही है और भविष्य में भी इसे इसी तरह जारी रखा जाएगा।"

कार्यक्रम में उपस्थित गौसेवक सुभाष दुदानी ने सेन समाज की इस पहल की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि खेल-खेल में और सेवा भाव से एकत्रित की गई यह राशि विशेष रूप से उन गायों के लिए वरदान साबित होगी जो बीमार हैं या सड़क दुर्घटनाओं में घायल हो जाती हैं। दुदानी ने अन्य समाजों और आमजन से भी इस प्रकार के सेवा कार्यों से जुड़ने की अपील की।

सेवा के दौरान युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों दोनों की अच्छी भागीदारी देखी गई। सेन समाज के सदस्य सेवा में सक्रिय रूप से लगे रहे और प्रत्येक व्यक्ति का स्वागत करते हुए सेवा प्रदान की। शहरवासियों ने इस पहल को सकारात्मक कदम बताया और समाज के अन्य वर्गों के लिए प्रेरणादायक बताया। यह कार्यक्रम प‍िछले चौदह वर्ष से आयोज‍ित किया जा रहा है। 

शिविर के समापन पर सेन सोसाइटी ने सभी सहयोगियों और उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।

Tags:    

Similar News