मकर संक्रांति पर गौमाता की थाली सजी, सेवा में जुटी गौरक्षक हिंदू सेना

Update: 2026-01-14 09:09 GMT

मोड़ का निंबाहेड़ा (सुरेश चंद्र मेघवंशी) मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गौमाता की सेवा का भावुक और प्रेरणादायक दृश्य मोड़ का निंबाहेड़ा स्थित गौउपचार केंद्र पर देखने को मिला। टीम गौरक्षक हिंदू सेना द्वारा यहां लगभग 500 से 600 किलो लापसी तैयार कर गौमाता को अर्पित की गई।

लापसी एक दिन पहले ही सभी गौसेवकों ने मिलकर अपने हाथों से बनाई। मकर संक्रांति के दिन यह पवित्र आहार पूरे गांव एवं श्री महावीर गौशाला में गौमाता को प्रेमपूर्वक खिलाया गया। इस दौरान हर गौसेवक के चेहरे पर संतोष और आंखों में सेवा का भाव साफ नजर आया।

टीम अध्यक्ष कुलदीप माली ने बताया कि यह आयोजन टीम गौरक्षक हिंदू सेना और श्री महावीर गौशाला के संयुक्त सहयोग से किया गया, जिसमें महावीर गौशाला की ओर से देवी लाल मेघवंशी का विशेष योगदान रहा। उन्होंने कहा कि टीम केवल पर्वों पर ही नहीं, बल्कि दिन-रात बीमार व घायल गौमाता के उपचार में भी निरंतर जुटी रहती है।

इस पुण्य कार्य में भरत कुमावत, भागचंद तेली, विराट जी, सुरेंद्र जी विश्नोई,कुलदीप माली, चेतन राव, अभिनव राव, देवराज माली, शुभम माली, कमलेश सर्वा, कमलेश आचार्य, शांतिलाल कुम्हार, कमलेश कुम्हार सहित अनेक गौभक्त पूरे समर्पण के साथ मौजूद रहे।

यह आयोजन न केवल गौसेवा का उदाहरण बना, बल्कि समाज को यह संदेश भी दे गया कि सच्चा पर्व वही है, जिसमें सेवा जुड़ी हो ।

Tags:    

Similar News