रक्तवीर विक्रम दाधीच ने प्रयागराज में किया 108 वा रक्तदान
By : prem kumar
Update: 2025-02-23 14:57 GMT
भीलवाड़ा BHN रक्तवीर विक्रम दाधीच ने प्रयागराज के मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पहुंच कर 108 वा रक्तदान कर पावन संगम पर डुबकी लगाई।
रक्तदान महादान को चरितार्थ करते 61 वर्षीय विक्रम दाधीच नियमित रक्तदान कर मानवता का संदेश प्रदान करते है विभिन्न शहरों मे पीड़ितों को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर अथक प्रयासों से रक्त उपलब्ध कराते है।