भीलवाड़ा जिला कबड्डी संघ बैठक त्रिवेणी संगम पर आयोजित
आकोला (रमेश चंद्र डाड)बीगोद भीलवाड़ा जिला कबड्डी संघ की बैठक भीलवाड़ा कबड्डी संघ अध्यक्ष गोविंद सिंह राजपूत की अध्यक्षता में सुमेरगढ़ रिसोर्ट त्रिवेणी संगम पर आयोजित हुई।जिसमें जिला कबड्डी संघ के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों एवं कबड्डी संघ से मान्यता प्राप्त 17 क्लब के पदाधिकारियों ने भी बैठक भाग लिया।
बैठक में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतिभावान कबड्डी खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।
गत बैठक कार्यवाही की पुष्टि की गयी।
वर्ष 2024-25 का आय व्यय का प्रस्ताव पास किया।
आगामी प्रतिभा खोज 11से 14 वर्ष आयु वर्ग का कबड्डी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन का आवंटन स्पोर्ट्स क्लब बिहाडा़ को किया गया।जो कबड्डी प्रशिक्षण बिहाडा़ में ग्रीष्म काल में आयोजित होगा।
कतिपय व्यक्तियों द्वारा भीलवाड़ा जिला कबड्डी संघ के सचिव एवं उपाध्यक्ष को षड्यंत्र व साजिश करके बदनाम करने वालों के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में जिला कबड्डी संघ उपाध्यक्ष रामप्रसाद गुर्जर, सचिव शंकरलाल पहाड़ियां, संयुक्त सचिव युवराज किर, अनिता शर्मा, कैलाश चंद्र खटीक, प्यार चंद कंजर,सांवरा माली,शिवराज गुर्जर, मानसिंह मीणा, रामसिंह राजपूत आदि उपस्थित रहे।