मांडलगढ़ दशम के भैया बहिन का दीक्षांत समारोह संपन्न

By :  vijay
Update: 2025-02-23 18:17 GMT

मांडलगढ़ दशम के भैया बहिन का दीक्षांत समारोह संपन्न

मांडलगढ़, महावीर सेन आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय मांडलगढ़ के कक्षा दशम के भैया बहिन का दीक्षान्त समारोह रविवार को प्रातः 9 बजे स्थानीय विद्यालय के सभागार में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मूलचन्द डांगी ने की, मुख्य अतिथि ओमप्रकाश दरोगा एवं विशिष्ट अतिथि कैलाशचन्द्र पटवा, लादूसिंह सोलंकी थे।

कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता सुधीर कुमार सोनी ने कहा कि बालक की शिक्षा बचपन में ही घर से प्रारम्भ हो जाती है, विद्यालय में आचार्य दीदी मूर्तिकार की तरह बालक का सम्पूर्ण विकास करते है। उन्होनें विद्यार्थियों को महापुरूषो के जीवन से प्रेरणा लेकर विद्यालय, परिवार, समाज, राष्ट्रहित में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने का आव्हान् किया साथ ही सलाह दी कि उच्च शिक्षा में रूचि के अनुसार विषय का चयन करना चाहिए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश दरोगा ने कहा कि दीक्षान्त शिक्षान्त समारोह नहीं है, यह शिक्षा का अन्त नहीं बल्कि यहाँ से तो जिन्दगी की कसौटी शुरू होती है।

इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य गणपत सिंह वर्मा, आचार्य दुर्गेश प्रजापत , ओम प्रकाश आमेटा, आचार्या निर्मला सोनी, दसवी कक्षा की बहिन अपूर्वा सोनी, भैया महेश साहू, हिमांशु खटीक, राकेश शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम में विद्यालय प्रबन्ध समिति के कोषाध्यक्ष दीपक कुमार बापना, सदस्य जमना लाल सेन, पूर्व छात्र परिषद सह संयोजक जोगेन्द्र सिंह चौहान एवं आचार्य दीदी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन कैलाशचन्द्र मीणा ने किया।

Similar News