हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में 13नवंबर से निर्मला बाई की कथा प्रारंभ
भीलवाड़ा। हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में बुधवार से दो दिवसीय निर्मला बाई की कथा प्रारंभ होगी। इस कथा को आश्रम के महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन द्वारा भक्तों को श्रवण कराया जाएगा। स्वामी जी ने बताया कि यह कथा अति प्राचीन कथा है और इसे आश्रम के आराध्य परम पूज्य बाबा शेवाराम साहिब द्वारा प्रारंभ किया गया। बाबा शेवाराम साहिब जी स्वयं अपने मुखारविंद से भक्तों को श्रवण कराया करते थे। सिंधी समाज में निर्मला बाई की कथा का माहात्म्य वैसा ही है जैसा राजस्थान में “ नानी बाई के मायरा “ कथा का है। निर्मला बाई की कथा को केवल आश्रम में ही नहीं , संपूर्ण भीलवाड़ा में घर घर में किया जाता है। साथ ही देश विदेश में रहने वाले लोगों के द्वारा अपने घरों में भी किया जाता है। स्वामी जी ने बताया कि वैसे तो यह कथा वर्ष में कभी भी की जा सकती है, परंतु पवित्र कार्तिक मास में इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। कथा का भोग गुरुवार दिनांक 14/11/2024 को पड़ेगा। साथ ही इस दिन आश्रम में छप्पन भोग का भी कार्यक्रम रखा गया है। आश्रम में कार्तिक माहात्म्य की कथा का भी श्रवण कराया जा रहा है, जिसका भोग शुक्रवार दिनांक 15/11/2024 कार्तिक पूर्णिमा पूज्य बाबा शेवाराम साहिब जी के मासिक प्राकट्य उत्सव पर होगा।