भीलवाड़ा। नारायण रेकी सत्संग परिवार, भीलवाड़ा के तत्वाधान में "वर्ल्ड रिनाउंड लाइफ ट्रांसफॉर्मेशन स्पीकर, नारी रत्न - राज दीदी" के श्रीमुख से मोटिवेशनल स्पीच की दो दिवसीय कार्यशाला दिनांक 14 एवं 15 सितंबर को आयोजित होगी।
भीलवाड़ा NRSP टीम की सेंटर हेड रेखा चौधरी ने बताया गुरु मां राज दीदी कहती हैं यह पूरा ब्रह्मांड दिव्य सकारात्मक व चमत्कारिक ऊर्जा रूपी तरंगों से भरा हुआ है जिसमें सफलता, अच्छा स्वास्थ्य, धन प्राप्त करना तथा सप्त सितारा जीवन जीना जैसी ऊर्जा शामिल है। लेकिन कभी-कभी हमारा गलत स्वभाव व आदतें जिसके बारे में हमें पता ही नहीं चलता और हम उससे निकलने वाली नकारात्मक ऊर्जा ब्रह्मांड को भेज देते हैं ।
जिसकी वजह से हमारे अच्छे रास्ते बंद हो जाते हैं और हम जीवन में जो भी प्रार्थना या मनोकामना के द्वारा ईश्वर से मांगना चाहते हैं वह पूरी नहीं हो पाती।
कैसे जीवन में छोटी छोटी बातों पर ध्यान देकर हम सुखी व स्वस्थ जीवन जी सकते हैं इसको समझाने के लिए 14 सितंबर रविवार को राज दीदी भीलवाड़ा के पावन नगरी में ,"कुबेर का खजाना "टॉक लेकर आ रही हैं।
NRSP टीचर रूपा परसरामपुरिया अंजना कायल ने बताया 15 सितम्बर को युवा के लिए उड़ान का कार्यक्रम भी दीदी द्वारा महाराजा अग्रसेन भवन शास्त्री नगर में लिया जाएगा समय 3:00 से 4:00 का है सभी युवाओं से निवेदन है कि सभी इसमें भाग लेकर अपने जीवन को सार्थक बनाएं ।
