अंडर-15 एवं अंडर-17 नेशनल रैंकिंग बैडमिन्टन
जयपुर, | राजस्थान की अदविका शर्मा और सुदीप चाहर की जोड़ी ने गुलाबीनगर में चल रही अंडर-15 एवं अंडर-17 नेषनल रैंकिंग बैडमिन्टन प्रतियोगिता के मुख्य ड्रॉ में प्रवेष कर लिया। अंडर-15 आयु वर्ग के मिश्रित युगल मुकाबले में भीलवाड़ा की अदविका शर्मा और सुदीप चाहर ने तीन गेमों के संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीत हासिल की। क्वालिफाइंग राउण्ड के दूसरे दौर में अदविका और सुदीप की जोड़ी ने हरियाणा की जोड़ी आर्यन मक्कर और भावना चाहल को 15-13, 8-15, 16-14 से षिकस्त दी। राजस्थान के ही मनन शर्मा और लक्षिता भारद्वाज ने हरियाणा के पृथ्वीराव और रिषिका यादव को 15-8, 15-4 से, सहज साहरण और याषिका साहरण ने हरियाणा के युग दाहिया और आराध्या जाखड़ को 14-16, 15-10, 16-14 से हराकर मुख्य दौर में खेलने की योग्यता हासिल कर ली। एक अन्य मुकाबले में गुरतेज सिंह वसीर और काव्या स्वामी की दूसरी वरियता प्राप्त जोड़ी ने यष देमबरे और मानस्वी चौहान को 15-8, 15-12 से षिकस्त देकर मुख्य ड्रॉ में खेलने की योग्यता हासिल कर ली।
राजस्थान के हर्ष कन्डपाल ने अंडर-15 आयु वर्ग के एकल में उत्तर प्रदेष के आदित्य सिंह को 10-15, 15-4, 15-12 से, अंडर-17 आयु वर्ग की लड़कियों के वर्ग में शैरिल चौधरी ने हरियाणा की छवि यादव को 11-15, 15-9, 15-7 से, देषना जैन ने कर्नाटक की रूठी को 20-18, 15-12 से षिकस्त दी। अंडर-15 आयु वर्ग के लड़कों के वर्ग में वयम लाम्बा ने महाराष्ट्र के सोहम ताम्बे को 15-11, 15-10 से हराया। अंडर-17 लड़कियों के आयु वर्ग में नेहल सिसोदिया ने श्रुति को 15-5, 15-9 से, जोषिक प्रजापति ने कर्नाटक की योहाना को 15-10, 15-8 से परास्त किया। अंडर-15 आयु वर्ग के लड़कों के मुकाबले में हर्ष स्वामी ने दिल्ली के अयान चावला को 15-5, 15-3 से, मानस परवाल ने तेलंगाना के विनय को 15-7, 15-13 से तथा लड़कियों अंडर-17 आयु वर्ग में प्रियांषी सैनी ने आन्ध्र प्रदेष की गगना श्रीचौधरी को 16-14, 18-20, 18-16 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेष किया। अन्डर-15 आयु वर्ग के लड़को के तीसरे दौर में दिव्यांष तोमर ने केवल्या शुद को 15-11, 15-7 से, अंडर-17 लड़कियां के मुकाबले में अन्वी राठौड़ ने उत्तराखण्ड की रिदा को 15-7, 15-3 से, अंडर-15 लड़को के वर्ग में रूद्राक्ष मिढ्ढा ने तेलंगाना के कृषव को 15-12, 9-15, 15-12 से, अंडर-17 लड़कों के वर्ग में वेदान्त जोषी ने महाराष्ट्र के तनय जोषी ने 15-8, 9-15, 16-14 से, संयम कोठारी ने जयकृष्णा को 15-13, 15-7 से पराजित किया। अन्य मुकाबलों में रूद्राक्ष काषनिया ने चंडीगढ़ के वैभव गिरी को 15-10, 15-13 से, नेहिल सिंह मेहरा ने आन्ध्रप्रदेष के चण्डवीक को 15-17, 15-7, 15-13 से, यष सोनी ने हरियाणा के युग दाहिया को 15-13, 15-8 से हराकर अगले दौर में प्रवेष किया।