माधव गौशाला में बेलों का श्रृंगार एवं अन्नकूट महोत्सव 2 को, ग्वाल बालो का करेंगे सम्मान

By :  vijay
Update: 2024-10-25 12:29 GMT

भीलवाड़ा । परम् पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसन्धान संस्थान की ओर से नौगांवा की माधव गौशाला के सांवलिया सेठ मंदिर में बेलों का श्रृंगार एवं अन्नकूट महोत्सव 2 नवंबर को मनाया जाएगा। कार्यक्रम में ग्वाल बालो का सम्मान भी किया जाएगा। संस्थान के सचिव सत्य प्रकाश गगड़ एवं संयुक्त सचिव मदनलाल धाकड़ ने बताया कि 2 नवंबर दोपहर 4 .15 बजे बेलों का श्रृंगार कर पूजा एवं आरती की जाएगी। गो वंश को लापसी खिलाई जाएगी। शाम 5 बजे अन्नकूट महोत्सव में महाआरती के बाद गौ दर्शन/परिक्रमा एवं प्रसाद वितरण होगा।

संस्थान की बैठक में 15 नवंबर को होने वाले चुनाव की चर्चा

परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान के 15 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर बैठक शुक्रवार को माहेश्वरी भवन पर हुई। बैठक में गौशाला में उत्पादन बढ़ाने और रसायन शाला के विकास पर चर्चा की गई। बैठक में नए तरीके से गोबर गैस बनाने के कार्य का शुभारंभ किया गया। बताया गया कि छाछ, गुड के मिश्रण को दो माह रखने से नए तरीके से गोबर गैस बनती है। 

Similar News