पकड़ा गया 20 हजार का ईनामी वांछित जमना लाल, तीन साल से पैरोल से चल रहा था फरार

Update: 2025-09-11 08:00 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिला स्पेशल टीम ने 20 हजार रुपये के एक वांछित ईनामी स्थाई वारंटी जमना लाल जाट को दबोच कर कोटड़ी पुलिस के हवाले कर दिया। यह आरोपित तीन साल से पैरोल से फरार चल रहा था।

कोटड़ी थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया कि जाटों का सोपुरा निवासी जमन लाल पुत्र हीरालाल जाट पर जौधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने बिलाड़ा थाने के एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में 20 हजार रुपये का ईनाम घोषित था। यह आरोपित भीलवाड़ा के कोटड़ी थाने में प्रकरण सख्या 162/2018 धारा 363,366,376(2) भादस में स्थाई वारंटी था। पुलिस ने बताया कि जमनालाल तीन वर्ष से पिचियाक जेल बिलाड़ा से पैरोल से फरार चल रहा था। पैरोल से फरारी के बाद भी यह आरोपित मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त रहा, जिससे उसके खिलाफ हनुमानगढ़ जिले के हनुमानगढ़ टाउन में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण 653/ 2023 दर्ज होकर अनुसंधान चल रहा है, इस मामले में भी यह आरोपित फरार होकर वांछित था। डीएसटी को आरोपित को उसके गांव के आस-पास देखे जाने की सूचना मिली। इसके बाद डीएसपटी ने गांव में घेरा डालकर जमना लाल जाट को डिटेन कर कोटड़ी थाना पुलिस को सौंप दिया। बिलाडा पुलिस को भी आरोपित के पकड़े जाने की सूचना दे दी गई।  

Similar News