भीलवाड़ा -भीषण सर्दी के मद्देनज़र, लायंस क्लब भीलवाड़ा ने अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। क्लब द्वारा 9वें चरण के अन्तर्गत ग्रामीण अंचलों में जरूरतमंदों को स्वेटर वितरण कर सेवाऐं की जा रही है। इसी कड़ी में क्लब ने रा.उ.मा.वि. दांताजंत्ती, रा.उ.मा.वि. कुम्हारिया, रा.उ.मा.वि. मण्डपिया, रा.उ.प्रा.वि. सालरिया, के 208 जरूरतमंद विद्यार्थियों को गर्म स्वेटर वितरित किए।
लायन एडवोकेट पवन पंवार (लायंस क्लब अध्यक्ष) के बताया कि यह स्वेटर वितरण कार्यक्रम लायंस क्लब भीलवाड़ा के तत्वावधान में भामाशाह लॉयन डॉ. पी.एम. बेसवाल (एमजेएफ) के सहयोग से किया गया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में एडवोकेट पवन पंवार (अध्यक्ष, लायंस क्लब) ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया, ताकि वे स्वयं, अपने जिले, राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने बच्चों को गुरुजनों और माता-पिता का आदर सम्मान करने की सलाह दी और उन्हें देश का भविष्य बताते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर लायन पी.एम. बेसवाल, लॉयन एस.एन. लढ़ा, लायन लायन सुरेन्द्र जैन, लायन भवानीशंकर दुदानी, लायन एस.पी. आनन्द, लायन नवीन भदादा, लायन अतुल पारीक सहित उपस्थित लॉयन साथियों ने बच्चों को स्वच्छ रहते हुये माता-पिता एवं गुरूजनों की आशीर्वाद प्राप्त करने के साथ-साथ शिक्षों के महत्व को समझाकर शिक्षा के लिए प्रेरित किया।
लॉयन भवानीशंकर दुदानी ने जानकारी दी कि लायंस क्लब भीलवाड़ा द्वारा शीघ्र ही एक एम्बुलेंस तैयार की जा रही है। यह एम्बुलेंस जिले की सभी सरकारी स्कूलों में जाकर बच्चों की आँखों की जाँच करेगी और आवश्यकता होने पर जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क चश्मे एवं दवाइयाँ दी जाएँगी। इस जनहितार्थ कार्य के लिए उपस्थित सभी लोगों ने क्लब की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
स्कूल के प्रिंसिपल ने लायंस क्लब अध्यक्ष एडवोकेट पवन पंवार का आभार जताते हुए कहा कि लायंस क्लब भीलवाड़ा द्वारा निःशुल्क स्वेटर वितरण किए जाने से उपस्थित सभी स्कूल स्टाफ एवं बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों सहिल स्कूल स्टॉफ व बच्चों ने तालियाँ बजाकर लायंस क्लब का तहदिल आभार व्यक्त किया।
