दुर्गा महोत्सव हेतु समिति ने तैयार करवाई 200 दुर्गा प्रतिमाएं

Update: 2025-09-19 08:13 GMT

भीलवाड़ा । श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति द्वारा 200 दुर्गा प्रतिमाए तैयार करवाई गई है प्रतिमा को नवरात्रि स्थापना 22 सितंबर से स्थापित कर 10 दिवसीय नवरात्र महोत्सव का आयोजन किये जाएंगे।

समिति मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि भीलवाड़ा शहर में 50 स्थानो पर दुर्गा प्रतिमाए स्थापित की जाकर विशाल गरबो का आयोजन होगा भीलवाड़ा ग्रामीण, जिले के आसपास में मध्य प्रदेश के मनासा ,नीमच आदि जगह पर दुर्गा प्रतिमाएं भेजे जाने की तैयारी कर ली है जिसका पंजीयन समिति द्वारा दुर्गा प्रतिमा उपलब्ध होने तक किया जा रहा है इस बार भी समिति ने 5 फीट की मल्टी कलर की आकर्षक दुर्गा प्रतिमाए मूर्तिकारों से तैयार करवाई गई है जो 10 दिवसीय विशाल गरबा पंडालो में नवरात्रि स्थापना पर स्थापित की जाएगी।

Tags:    

Similar News