वर्ल्ड फोरम ऑफ अकाउंटेंट 2025 में भीलवाड़ा सीए प्रतिनिधि मंडल ने की शिरकत

Update: 2025-02-03 11:46 GMT

भीलवाड़ा । इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया की की भीलवाड़ा शाखा अध्यक्ष सीए सोनेश काबरा ने बताया कि आई.सी.ए.आई. की ओर से नई दिल्ली यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में तीन दिवसीय वर्ल्ड फोरम ऑफ अकाउंटेंट का आयोजन हुआ।

इसमें 6 हजार से अधिक देश-विदेशों के एकाउंटिंग क्षेत्र के प्रोफेशनल्स शामिल हुए। भारत के अलावा करीब 46 देशों से प्रोफेशनल ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में भीलवाड़ा से चार्टर्ड एकाउंटेंट्स मंडल ने इसमें भाग लिया और एकाउंटिंग क्षेत्र को बढ़ावा देने एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में एकाउंटिंग क्षेत्र को और अधिक मजबूत बनाने हेतु विशेषज्ञों से जानकारी ली ।

भीलवाड़ा से नवनिर्वाचित सेंट्रल इंडिया रीजनल कौंसिल के सदस्य सीए निर्भीक गांधी ने बताया कि कार्यक्रम में देश के साथ-साथ विदेशों के प्रोफेशनल्स के साथ मिलने और विचार साझा करने और अकाउंटिंग एवं ऑडिट क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कर दुनिया किस प्रकार से बेहतरीन कार्य कर रही है उसे जानने का अवसर इस कार्यक्रम में मिला ।

कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनगढ़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व वाणिज्य मंत्री सीए सुरेश प्रभू, अरुण सिंह, सेबी चेयरपर्सन माधुरी सिंह, IRDAI के चेयरमैन देवाशीष पांडा, विवेक बिंद्रा, सुनिधि चौहान के साथ साथ कई बड़ी हस्तियों ने उद्बोधन दिया।

इस कार्यक्रम में भीलवाड़ा से सीए निर्भीक गाँधी, चंद्रभान सोनी, रतन सिंह तंवर, गिरिराज चेचानी, हर्षित बीरानी, संजय गुरनानी, शाहरुख खान, नरेश धाकड़, अक्षित मंडोवरा आदि ने भाग लिया |

Similar News