महावीर इंटरनेशनल मीरा व जायंट्स ग्रुप सहेली ने 21 महिलाओं को छतरिया वितरण की

By :  vijay
Update: 2024-08-03 12:29 GMT

भीलवाड़ा -मीरा व सहेली अध्यक्ष मंजु बापना ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजु पोखरना व ज़ोनचेयर पर्सन मंजु खटोड़ की अध्यक्षता में अंकिता मयंक कोठारी व चाँदनी पोखरना के सहयोग से बारिश के मौसम में घरों में काम करने वाली बाईयो को बारिस में भीगने से बचाव के लिए 21 महिलाओं को छतरिया वितरण की गई।

डायरेक्टर अर्चना सोनी का कहना है कि अमेरिका में रहने वाली अंकिता व चाँदनी विदेश में रहते हुए भी देश प्रेमी होने के नाते अपने देश में सेवा कार्य में सहयोग करती है व अपने माता-पिता से ज़रूरतमंद लोगो की जानकारी लेती रहती है। मीरा परिवार की सभी बहने दोनों परिवार का धन्यवाद ज्ञापित करती है।

कार्यक्रम में मंजु पोखरना, बलवीर देवी चौरड़िया, मंजु खटोड़, अर्चना सोनी, निशा सोनी, शोभा नुवाल, चंदा देवी, ख़ुशी वैष्णव आदि उपस्थित थी।

Similar News