नौगांवा सांवलिया सेठ मंदिर का पाटोत्सव 23 को

By :  vijay
Update: 2024-10-21 10:58 GMT

भीलवाड़ा  । परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में 23 अक्टूबर बुधवार को पाटोतस्व धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि बुधवार सुबह 6:15 बजे भगवान का दूध से अभिषेक किया जाएगा फूल बंगले से सजावट की जाएगी एवं सांवलिया सेठ का श्रृंगार सुबह 8:30 बजे किया जाएगा। विश्व शांति एवं पर्यावरण संरक्षण की कामना को लेकर 11 यजमान वैदिक रीति से हवन अनुष्ठान करेंगे। भगवान सांवलिया सेठ को इसके बाद छप्पन भोग लगाया जाएगा वृंदावन के कलाकार मंदिर में भव्य सजावट कर रहे हैं दूधिया रोशनी में भगवान के दर्शन होंगे। हनुमान चालीसा का पाठ 11 बार सुबह 11 बजे मंदिर परिसर में किया जाएगा शाम को 6:15 बजे आरती और 1008 जी के दीपक से दीपदान होगा।

Similar News