बैरा गांव में लगाए 26 पौधे
By : नरेश ओझा
Update: 2024-08-08 14:21 GMT
भीलवाड़ा। मांडल तहसील के बैरा गांव के युवक ने अपने 26 वे जन्मदिन के उपलक्ष में 26 पौधे लगाए। वृक्षारोपण करके अपना जन्मदिन मनाया अपने 26वे जन्मदिन पर 26 पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दिया । कमलेश उपाध्याय ने कहा की पेड़ पौधों का महत्व आदि काल से चला आ रहा है। विभिन्न प्रकार के जड़ी बूटियों के साथ प्राणवायु के रूप में ऑक्सीजन भी हमें पेड़ पौधों से ही मिलता है। वातावरण को संतुलित करने व पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ पौधे जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए मांडल तहसील के बैरा गांव में 26 पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दिया।