भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन स्थित हटीले हनुमान मंदिर पर 28 दिसंबर को पौषबड़ा पर्व

Update: 2025-12-23 04:18 GMT

भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन स्थित हटीले हनुमान मंदिर पर 28 दिसंबर को पौषबड़ा पर्व

भीलवाड़ा। रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित हटीले हनुमान मंदिर पर 28 दिसंबर को पारंपरिक पौषबड़ा पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा। मंदिर के पुजारी बालकिशन शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर बालाजी को विशेष चोला चढ़ावा अर्पित किया जाएगा।

उन्होंने जानकारी दी कि पौषबड़ा पर्व के तहत बालाजी को 1100 किलो का विशाल भोग लगाया जाएगा। इसमें मीठे पकोड़े, मिर्ची बड़े और आलू बड़े शामिल होंगे, जिन्हें नवरत्न चटनी के साथ अर्पित किया जाएगा। भोग अर्पण के पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की जाएगी।

पुजारी बालकिशन शर्मा के अनुसार पौषबड़ा पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं। इसे देखते हुए मंदिर परिसर में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Similar News