चारभुजा नाथ मंदिर में जमेगा छप्पन भोग एवं भजन सरिता 28 को

By :  vijay
Update: 2024-07-25 09:01 GMT

भीलवाड़ा | श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बडा मंदिर में चारभुजा नाथ के छप्पन भोग एवं भजन सरिता का विशाल आयोजन 28 जुलाई रविवार,कालाष्टमी के अवसर पर आयोजित होगा

ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस बार का छप्पन भोग जगदीश चंद्र ,सुनील,अनिल जागेटिया आरसीएम वाले की ओर से आयोजित होगा, चारभुजा नाथ मंदिर में प्रातः 5:30 बजे दुग्ध अभिषेक प्रातः 9 बजे से 56 भोग दर्शन, प्रातः 10 से 12 बजे भजन सरिता, 11 बजे ध्वजा अर्पण,12:15 बजे महा आरती प्रसाद वितरण होगा

Similar News