संकटमोचन हनुमान मंदिर में 29 दिसम्बर को लगेगा 501 किलो पोषबड़ा का भोग

By :  vijay
Update: 2024-12-26 12:23 GMT

भीलवाड़ा,  । शहर में गोलप्याऊ क्षेत्र में मुख्य डाकघर के पास स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में रविवार 29 दिसम्बर को पोषबड़ा महोत्सव मंदिर के महंत बाबूगिरीजी महाराज के सानिध्य में मनाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी महावीरप्रसाद अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर हनुमानजी महाराज को विशेष चोला चढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शाम 6.15 बजे आरती के बाद भोग लगाकर प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा। पोषबड़ा महोत्सव के तहत 501 चना व मूंग की दाल के आलूबड़े व पकौड़े बनाए जाएंगे। आरती के बाद भोग लगाकर इनका प्रसाद वितरित होगा। हर वर्ष पोषबड़ा महोत्सव में प्रसाद पाने के लिए मंदिर परिसर में श्रद्धालु उमड़ते रहे है। गौरतलब है कि संकटमोचन हनुमान मंदिर पर प्रतिवर्ष हनुमान जयंति, जन्माष्टमी, अन्नकूट, शरद पूर्णिमा आदि अवसरों पर होने वाले आयोजनों में हजारों श्रद्धालु उमड़ते रहे है।

Similar News